25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टैक्स चोरी करनेवालों पर होगी कार्रवाई, सभी मकानों का होगा सर्वे

नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस और नक्शे टैक्स की चोरी करनेवालों को अब खैर नहीं है. शहर में निर्मित सभी मकानों का सर्वे किया जायेगा.

हजारीबाग. नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस और नक्शे टैक्स की चोरी करनेवालों को अब खैर नहीं है. शहर में निर्मित सभी मकानों का सर्वे किया जायेगा. इसके लिए नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने तीन टीम गठित की है. उन्होंने कहा कि टैक्स चोरी रोकने और निगम का राजस्व बढ़ाने के लिए होल्डिंग और ट्रेड लाइसेंस का सर्वे किया जायेगा. पहले चरण में वार्ड संख्या 21, 24 और 33 वार्ड में सर्वे का कार्य शुरू होगा. गठित टीम डोर टू डोर जाकर सर्वे करेगी. सर्वे रिपोर्ट 15 दिन के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इसमें मकानों में पूर्व से निर्धारित होल्डिंग टैक्स की भी जांच की जायेगी. जिस भवन में परिवर्तन कर निर्माण क्षेत्रफल बढ़ाया गया है, उसका अतिरिक्त टैक्स निर्धारण किया जायेगा. वहीं, सभी दुकानों और व्यवसायियों की ट्रेड लाइसेंस की जांच की जायेगी. जिस दुकानदार का ट्रेड लाइसेंस नहीं होगा, उसका निबंधन वहीं पर किया जायेगा. शहर में नये बनने वाले मकानों के नक्शे की जांच की जायेगी. जिसका नक्शा निगम से स्वीकृत नहीं है, उसे नियमित नक्शा स्वीकृति की प्रक्रिया में लाया जायेगा. सहायक नगर आयुक्त अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि निगम क्षेत्र में करीब 37 हजार होल्डिंगधारी हैं. इसमें वार्ड 21 में मात्र 457, वार्ड 24 में 541 और वार्ड 33 में 480 मकानों की संख्या निबंधित है. वार्ड-21 में सर्वे का कार्य राजस्व निरीक्षक हरि शंकर कुमार, विकास कुमार, तसीलदार उदय नारायण, वार्ड 24 में धर्मेंद्र प्रसाद, अरविंद यादव, राजू कुशवाहा, वार्ड 33 में मनीष रंजन, धीरज कुमार और सूरज कुमार समेत जन सुविधा केंद्र रितिका एजेंसी के कर्मियों द्वारा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel