26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्यूटी में लापरवाही पर होगी कार्रवाई : सिविल सर्जन

सिविल सर्जन ने चुरचू अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, विभागाों का लिया जायजा

चुरचू. हजारीबाग सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरचू का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई, डॉक्टरों की उपस्थिति, आउटडोर, इंडोर, प्रसव कक्ष, ओपीडी समेत विभिन्न विभागों का डोर-टू-डोर निरीक्षण कर स्थिति का जायज़ा लिया. निरीक्षण के दौरान चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक राम को कई दिशा-निर्देश दिये गये. सिविल सर्जन ने कहा कि आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले, इसके लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है. डॉक्टरों से लेकर स्वास्थ्यकर्मियों तक सभी को नियमित ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि ड्यूटी में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जो भी लापरवाही करेगा, उस पर कार्रवाई की जायेगी. सिविल सर्जन ने यह भी बताया कि फिलहाल अस्पताल भवन की स्थिति बड़ी समस्या है. इस मुद्दे को जिला प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष जल्द रखा जायेगा. उन्होंने बीपीएचयू के नये भवन को लेकर संवेदक को शेष कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश भी दिया. मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक राम, बीपीएम अमरकांत सिंहा सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel