हज़ारीबाग. केबी वीमेंस कॉलेज हजारीबाग की शिक्षिका अदिति कुशवाहा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें इंटरनेशनल बेनेवोलेंट रिसर्च फाउंडेशन (आइबीआरएफ) कोलकाता द्वारा संत ज़ेवियर्स कॉलेज रांची में आयोजित छठे वर्ल्ड क्लीन एनवायरनमेंट समिट एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन बायोडायवर्सिटी, इकोलॉजी और क्लाइमेट चेंज के दौरान प्रदान किया गया. कॉलेज के प्रो इंचार्ज डॉ मुकुल कुमार ने कहा कि अदिति कुशवाहा न केवल एक समर्पित शिक्षिका हैं, बल्कि छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहती हैं. उनका यह सम्मान पूरे कॉलेज के लिए गर्व की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है