टूर्नामेंट में देशभर से एक हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे हजारीबाग. हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में 11 से 15 मई तक एंजल हाई स्कूल परिसर में ऑल इंडिया शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी सोमवार को टूर्नामेंट के डायरेक्टर करण जायसवाल, अध्यक्ष विजय कुमार सिंह एवं सचिव मनमीत अकेला ने प्रेसवार्ता में दी. डायरेक्टर करण जायसवाल ने बताया कि यह टूर्नामेंट ऑल इंडिया चेस फेडरेशन एवं ऑल झारखंड चेस एसोसिएशन की देखरेख में आयोजित होगा. टूर्नामेंट में देशभर से एक हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे, जिनमें 500 स्थानीय खिलाड़ी होंगे. प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 71 हजार, द्वितीय को 40 हजार, तृतीय को 25 हजार, चतुर्थ को 15 हजार, पांचवां को 11 हजार, छठा से 10वां स्थान प्राप्त करने वाले को आठ हजार, 11वां से 15वां स्थान प्राप्त करने वालों को 6,500, 16वां से 25वां स्थान प्राप्त करने पर 5,500 एवं 26वां से 35वां स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 3,500 रुपये प्रति विजेता को दिया जायेगा. प्रतियोगिता नौ राउंड होंगे. टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था पुलिस अकादमी हजारीबाग में की गयी है. खिलाड़ियों को पुलिस अकादमी से कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए बस उपलब्ध रहेगी. टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन शुल्क बिहार एवं झारखंड के स्कूली बच्चों के लिए एक हजार, बिहार एवं झारखंड के सीनियर खिलाड़ियों से 1200 एवं दूसरे राज्यों के स्कूली बच्चों से 1200 और सीनियर खिलाड़ियों से 1500 रुपये निर्धारित किया गया है. मौके पर कोषाध्यक्ष राजन कुमार, संयुक्त सचिव बृजेश कुमार एवं सदस्य सुमन जायसवाल सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है