22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश

बरकंनगांगों गांव स्थित सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में स्थापित बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया.

बरकट्ठा. बरकंनगांगों गांव स्थित सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में स्थापित बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. इसको लेकर ग्रामीणों ने बरकट्ठा थाना में आवेदन दिया है. ग्रामीणों बताया है कि बरकंनगांगों निवासी विनोद यादव, सूरज राम व दिनेश यादव ने 30 मई की रात मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस घटना को अंजाम देते हुए ग्रामीण उमेश साव ने देखा था. उन्होंने बताया कि घटना के पूर्व कुछ शरारती तत्वों के द्वारा स्टेडियम में स्थित चापानल का हैंडल और ट्रैक्टर का चक्का भी चोरी कर लिया था. बाबा साहब की मूर्ति क्षतिग्रस्त होने से लोगों में आक्रोश है. लोगों ने पुलिस प्रशासन से शरारती तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

धीमी गति से फ्लाई ओवर का निर्माण होने से ग्रामीण परेशान

बरकट्ठा. प्रखंड के शिलाडीह मोड़ गोरहर थाना के समीप फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिससे ग्रामीणों को सड़क पार करने में कठिनाई हो रही है. पंसस प्रतिनिधि राजकुमार गिरी ने कहा कि ग्रामीणों को गोरहर थाना जाने के लिए आधा किलोमीटर तक दोनों ओर से घूमकर जाना पड़ता है. गोरहर की ओर से तो सीधा मार्ग नहीं है, जबकि दूसरी ओर सूरजकुंड पेट्रोल पंप के पास से मुड़ कर सड़क की दूसरे तरफ पहुंचना पड़ता है. इससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है, और आदिवासी विकास उच्च विद्यालय शिलाडीह के विद्यार्थियों को रोड क्रॉस करने में सबसे अधिक परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने कहा कि यहां एक गार्ड तथा एक स्पीड ब्रेकर की आवश्यकता है. फ्लाई ओवर निर्माण के कारण उठने वाली धूल और डस्ट से भी लोगों को परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel