कटकमसांडी. छड़वा डैम में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कटकमसांडी थाना क्षेत्र के लुपुंग गांव निवासी मुंशी रविदास (80 वर्ष) के रूप में की गयी. मृतक के पुत्र राजकुमार रविदास ने बताया कि पिताजी 21 जुलाई को दोपहर दो बजे जलमा जाने की बात कहकर घर से निकले थे. देर शाम तक जब वे नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद 22 जुलाई को कटकमसांडी थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया गया. 23 जुलाई की सुबह सूचना मिली कि छड़वा डैम में एक व्यक्ति का शव मिला है. जब परिजन पहुंचे, तो शव की पहचान उनके पिता मुंशी रविदास के रूप में हुई. सूचना मिलने पर पेलावल ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में पेलावल थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि मुंशी रविदास की मौत छड़वा डैम में डूबने से हुई है. मामले की जांच-पड़ताल जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है