21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अन्नदा कॉलेज में बांग्ला डिस्टेंस लर्निंग कोर्स का शुभारंभ

अब दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से लोग बांग्ला भाषा का अध्ययन कर सकेंगे.

बांग्ला में रुचि रखने वालों के लिए डिस्टेंस लर्निंग कोर्स बेहतर कदम हज़ारीबाग. बांग्ला भाषाई अल्पसंख्यकों के प्रमुख शिक्षा केंद्र अन्नदा कॉलेज में मंगलवार को बांग्ला नव वर्ष (पोइला बोइशाख) उत्साह से मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन कॉलेज के सचिव डॉ सजल मुखर्जी ने किया. उन्होंने इस अवसर पर बांग्ला भाषा के डिस्टेंस लर्निंग कोर्स की शुरुआत एवं वेबसाइट लांच किया. अब दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से लोग बांग्ला भाषा का अध्ययन कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि डिस्टेंस लर्निंग कोर्स न सिर्फ बांग्ला भाषी छात्र-छात्राओं के लिए, बल्कि बंगला में रुचि रखने वाले सभी लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे वे बांग्ला भाषा लिख एवं पढ़ सकें. इस कोर्स का लाभ किसी भी आयु, भाषिक समूह के स्त्री-पुरुष निःशुल्क उठा सकते हैं. कॉलेज के प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने कहा कि यह डिस्टेंस लर्निंग कोर्स सभी लोगों के लिए खुले रहेंगे, जिससे भाषा संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा. डॉ बरनांगो बनर्जी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से आने वाली पीढ़ियां अपनी भाषा एवं संस्कृति से और अधिक जुड़ाव महसूस करेंगी. मंच संचालन डॉ विनीता तथा डॉ राजीव रंजन ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रो इंचार्ज डॉ सुभाष कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel