22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसआइ से मारपीट, आरोपी गिरफ्तार

बरकट्ठा थाना के एसआइ देवदत्त कुमार सिंह के साथ शनिवार दोपहर 2:30 बजे मारपीट का मामला सामने आया है.

बरकट्ठा. बरकट्ठा थाना के एसआइ देवदत्त कुमार सिंह के साथ शनिवार दोपहर 2:30 बजे मारपीट का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी गयपहाड़ी गांव निवासी प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. इस बाबत बरकट्ठा थाना में सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार की एसआइ देवदत्त कुमार सिंह थाना में ओडी ड्यूटी पर थे. इसी बीच गयपहाड़ी निवासी प्रकाश सिंह नशे की हालात में थाना पहुंचे और गांव में शराब बनाने और बेचने की शिकायत की और उन्हें जबरदस्ती चलने को कहा. इस पर देवदत्त सिंह ने कहा कि आप सूचना दें, उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी. इसके बाद प्रकाश सिंह ने आवेश में आकर देवदत्त को तमाचा मार दिया. साथ ही उनकी वर्दी फाड़ दी.

फरार अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चिपकाया

विष्णुगढ़. पुलिस ने फरार अभियुक्त सुखदेव टुडू (पिता हरिलाल टुडू) और मणिलाल टुडू (पिता लालजी टुडू) के उरदोगा टोला करमागोडा थाना डुमरी जिला गिरिडीह स्थित घर पर शनिवार को इश्तेहार चिपकाया. अवर निरीक्षक गिरीश मरांडी ने बताया कि दोनों अभियुक्त काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे. दरवाजा के अलावा करमागोडा चौक पर भी इश्तेहार चिपकाया गया. उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में बनासो बाजार से बाइक की चोरी हुई थी. इस कांड में दोनों अभियुक्त जो फरार चल रहे हैं.

अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चिपकाया

केरेडारी. पुलिस ने शनिवार को दो फरार अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चिपकाया. फरार अभियुक्त केरेडारी निवासी बबलू साव (पिता जगरनाथ साव) व पतराखुर्द निवासी धीरज कुमार धीर (पिता सतीश साव) के नाम शामिल हैं. इश्तेहार के माध्यम से उन्हें जल्द न्यायालय में आत्मसमर्पण करने को कहा गया है. इस अवसर पर सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक सिदेश्वर पंडित आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel