23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के ज्वलंत मुद्दों को लेकर विस मार्च 24 को

झारखंड के ज्वलंत मुद्दों को लेकर झारखंड राज्य विस्थापित संघर्ष मोर्चा सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के नेतृत्व में 24 मार्च को झारखंड विधानसभा का मार्च किया जायेगा.

हजारीबाग. झारखंड के ज्वलंत मुद्दों को लेकर झारखंड राज्य विस्थापित संघर्ष मोर्चा सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के नेतृत्व में 24 मार्च को झारखंड विधानसभा का मार्च किया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर भुवनेश्वर मेहता ने बताया कि विस्थापन एवं नियोजन नीति बनाने एवं विस्थापन आयोग का गठ करने, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को लागू करने एवं उपजाऊ जमीन का अधिग्रहण नहीं करने, हजारीबाग जिले के कई कोल ब्लॉक आवंटन को रद्द करने, गैर मजरूआ जमीन की भूमि बैंक को रद्द करने एवं दखल कब्जा एवं बन्दोबस्त जमीन का रसीद चालू करने, अधिग्रहण होने पर रैयती का मान्यता देकर मुआवजा एवं अन्य सुविधा देने, उद्योग में जरूरत से अधिक अधिग्रहण किये गये जमीन किसानों को वापस करने, जेल की बाध्यता खत्म कर सभी आंदोलनकारियों को पचास-पचास हजार रुपये सम्मान राशि देने संबंधी कई मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम बिरसा चौक रांची स्थित भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधान सभा मार्च किया जायेगा. मौके पर झारखंड राज्य स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद, खतियानी परिवार के केन्द्रीय महासचिव मो हकीम, किसान सभा के नेता अब्दुल मजीद अंसारी, सीपीआई के सह सचिव निजाम अंसारी, सीपीआई के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुखिया महेंद्र राम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel