चौपारण. प्रखंड सभागार भवन में बुधवार को विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में योगदान देने वाले अधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया गया. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बीडीओ नितेश भास्कर ने कहा कि सभी पदाधिकारी व कर्मियों ने मिलकर कार्य को सफल बनाया. लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सभी की भूमिका सराहनीय रही. थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने कहा कि हजारीबाग में सबसे अधिक मतदाता वाला प्रखंड चौपारण है. यह कई संवेदनशील क्षेत्रों से घिरा हुआ है. यहां प्रत्येक कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए प्रशासन को कठिन परिश्रम और सुझबूझ से गुजरना पड़ता है. यहां के बुद्धिजीवी वर्ग व कर्मठ अधिकारियों ने हमेशा चुनौतियों को अवसर में बदला है. निर्वाचन कार्य इसका उदाहरण है. इस कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा एवं सहयोग की भावना को और प्रबल किया है.
जिन्हें सम्मान मिला
बीडीओ नितेश कुमार भाष्कर, थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश, चिकित्सा प्रभारी सतीश कुमार सिंह, बीपीओ संतोष कुमार, जेई अफरोज अंसारी, जय नारायण, मो. सेराज, रंजीत पासवान, अभिषेक ओझा, प्रो. बिराज रविदास, अनिल राणा, मनोज रजक, बीटीएम शंभु प्रसाद, एटीएम राजेश कुमार, अखलाक अंसारी, नीरज सिंह, सुदामा कुमार सिंह, उमेश प्रसाद मेहता, महेंद्र चंद्रवंशी, केदार साव, शैलेन्द्र पासवान, सुप्रिया कुमारी, अनुरागिनी कुमारी, राधा कांत मेहता, धनंजय कुमार तिवारी, सकलदेव साव, संतोष गुप्ता, विजय सोनी, गौरव पांडेय, आनंद कुमार सिंह, अशोक कुमार, विवेक कुमार, बिपुल सिन्हा सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं. कार्यक्रम का संचालन प्रो. बिराज रविदास ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है