हजारीबाग. जिला विधिक सेवा प्राधिकार हजारीबाग ने शनिवार को पदमा प्रखंड मुख्यालय, सरैया, कुटीपीसी समेत कई पंचायतों में लोक अदालत सह विधिक जागरूकता अभियान चलाया. डिप्टी चीफ एलएडीसी विकास सोनी एवं मीडियेटर्स अमरनाथ मिश्रा ने लोगों को कानून की जानकारी दी. बताया कि डीएलएसए एक ऐसी जगह है, जहां त्वरित एवं निःशुल्क कार्य किया जाता है. मीडियेटर्स अमरनाथ मिश्रा ने लोगों को बाल विवाह, भ्रूण हत्या, चेक अनादरण, नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे मे बताया. मौके पर बीडीओ, सीओ, पीएलवी विकाश कुमार पांडेय, प्रदीप कुमार, अरुण कुमार, आर्यन राज सहित कई महिला पुरुष शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है