हजारीबाग. गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा की ओर से रविवार को श्रद्धा के साथ बैशाखी का पर्व मनाया गया. यह त्योहार सिखों के 10वें गुरु गुरु गोविंद सिंह द्वारा स्थापित खालसा सजना की याद में मनाया जाता है. उन्होंने आज ही के दिन समाज को जाति और वर्ग के भेदभाव से मुक्त कर एक अलग पंत की स्थापना की. यह पंत मानवता को सही राह पर चलने का निर्देश देता है. रविवार को गुरुद्वारा में चल रहे 48 घंटे के अखंड पाठ की समाप्ति के बाद सुबह नौ बजे दीवान सजा, इसमें पटना साहिब से आये रागी जत्था भाई अरविंद सिंह एवं स्थानीय ग्रंथी परमजीत सिंह ने अरदास से श्रद्धालुओं को निहाल किया. अरदास समाप्ति के बाद रागी जत्था को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया. दोपहर दो बजे अरदास में शामिल श्रद्धालुओं के बीच गुरु का अटूट लंगर वितरण हुआ, जिसमें कई धर्म के लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है