27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डायन बताकर विधवा को पीटा, सिर मुंडवाया, एक लाख भी ठगे

बरही थाना क्षेत्र का मामला, छह पर प्राथमिकी, एक गिरफ्तार

बरही. बरही थाना क्षेत्र की एक विधवा महिला ने डायन कहकर मारपीट, सिर मुंडवाने, निर्वस्त्र घुमाने और रुपये ठगने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में गांव के सुरेश यादव, विनोद यादव, मनी यादव, शंभु यादव, मनोरमा देवी, किरण देवी और कोडरमा निवासी ओझा गुनी महावीर पांडेय को नामजद किया है. प्राथमिकी के अनुसार 18 जुलाई की रात करीब 10 बजे आरोपी उसके घर में घुस आये और डायन बताकर मारपीट करने लगे. ब्लेड से शरीर पर जगह-जगह काटकर खून निकाला गया. इस दौरान महावीर पांडेय तंत्र-मंत्र करता रहा. तीन घंटे तक यह सब चलता रहा. विनोद यादव ने तांत्रिक का खर्च बताकर 20 हजार रुपये भी जबरन ले लिये. अगले दिन महिला को बोलेरो (जेएच02एएम-5013) से प्रेतशिला, गया (बिहार) ले जाया गया. वहां सिर मुंडवाकर तांत्रिक कर्मकांड कराया गया और 80 हजार और ले लिये गये. डर के कारण महिला ने अपने पुत्र से 10 हजार और मंगवाये, जो विनोद को अॉनलाइन भेजे गये. इसके बाद रात 10 बजे उसे बरही बाजार में छोड़ दिया गया. जाते समय किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी. थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया कि डायन प्रथा प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. शंभु यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, अन्य की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel