पदमा. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जियारूल इस्लाम ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंंने विद्यालय की वार्डन मेनका मेहता के साथ विद्यालय की शिक्षा सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया. लाइब्रेरी, जिम, आइसीटी लैब सहित कक्षाओं का निरीक्षण कर व्यवस्था को सराहा. उन्होंने वार्डन को विद्यालय की सुरक्षा व शिक्षा व्यवस्था की अन्य कमियों की लिखित जानकारी देने का निर्देश दिया. विद्यालय में पहली बार आये बीइइओ का वार्डन और छात्राओं ने बुके देकर स्वागत किया.
ऑटो संचालक को ऑन-द-स्पॉट परमिट
हजारीबाग. जिला परिवहन विभाग ने ऑटो संचालकों के लिए जरूरी कागजात मुहैया कराने की प्रक्रिया को सरल बनाया है. शुक्रवार को कैंप लगाकर ऑन-द-स्पॉट एक ऑटो संचालक को परमिट जारी किया गया. आरटीए सचिव विजय कुमार ने ऑटो संचालक को परमिट का कागजात सौंपा. मौके पर डीटीओ बैद्यनाथ कामती एवं संबंधित अधिकारी, कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है