चौपारण :रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ चौपारण. पेटुला में पीसीपीएल सीजन दो में आयोजित रात्रि क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को किया गया. इसका उदघाटन विधायक मनोज यादव ने किया. उन्होंने कहा खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह मानसिक विकास और टीम भावना को भी बढ़ाता है. प्रतियोगिता का पहला मुकाबला भगवानपुर बनाम कांको व दूसरा मुकाबला बरवाडीह बनाम कांटी के बीच हुआ. भगवानपुर और कांटी दोनों ही टीमों ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिये. प्रतियोगिता में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है. विजेता और उपविजेता को नकद और ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत किया जायेगा. मौके पर मुखिया सुनीता देवी, मंटू सिंह, सुधीर कौशल, पंसस अशोक यादव, सुनील सिंह, सिकंदर राम, मनोज प्रसाद, विवेक कुमार, आयोजक कमेटी अध्यक्ष मुकेश यादव, उपेंद्र यादव, छोटन भारती, निमेश यादव, सुरेंद्र यादव, मो सद्दाम, मो मेहताब, राहुल यादव, मंजीत कुमार, संजीत रजन सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है