कटकमसांडी. भारत गौरव पर्यटन ट्रेन शिरडी सहित सात ज्योतिर्लिंग की यात्रा करायेगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. 31 मई से धनबाद रेलवे स्टेशन से यात्रा शुरू होगी, जो 12 रात और 13 दिन की होगी. कम्फर्ट थर्ड एसी का टिकट 39,990 रुपये और इकोनॉमी स्लीपर का 23,575 रुपये रखा गया है. क्षेत्रीय कार्यालय पटना के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार और सीनियर एग्जीक्यूटिव विश्वरंजन साहा ने हजारीबाग रेलवे स्टेशन में प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 फीसदी रियायत दी जा रही है. ट्रेन धनबाद से हजारीबाग रोड़, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों के लिए रुकेगी. यात्रा में उज्जैन का महाकालेश्वर एवं ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिका में द्वारिकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, शिरडी में साई दर्शन और शनि शिंगनापुर दर्शन, नासिक में त्र्यंबकेश्वर, पुणे में भीमाशंकर और औरंगाबाद में घृण्णेश्वर ज्योतिर्लिंग शामिल हैं. यात्रियों के रहने और खाने की समुचित व्यवस्था रहेगी. थर्ड एसी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए होटल और वाहन में भी एसी की सुविधा होगी, जबकि इकोनॉमी यात्रियों को नॉन-एसी होटल और वाहन की सुविधा मिलेगी. हजारीबाग से 70-80 यात्रियों की बुकिंग होने पर कोडरमा या हजारीबाग रोड़ रेलवे स्टेशन तक जाने की व्यवस्था की जायेगी, जबकि इससे कम होने पर यात्रियों को स्वयं रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है