विष्णुगढ़. थाना क्षेत्र के अरजरी के पास हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक बोकारो जिला के चतरो चट्टी थानांतर्गत चेलियाटांड़ गांव निवासी 35 वर्षीय शंकर साव (पिता परशुराम साव) बाइक पर सवार होकर अनिल साव के साथ गोमिया से अपना घर लौट रहे थे. इसी क्रम में अरजरी के पास विपरीत दिशा से आ रही एक सवारी गाड़ी से उनकी टक्कर हो गयी. घटनास्थल पर ही शंकर साव की मौत हो गयी. वहीं अनिल साव गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है. इधर, घटना के विरोध में मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है