25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा नेता का पुत्र गिरफ्तार

पगार ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर ने भाजपा नेता मूलचंद साहू के पुत्र दयानंद कुमार उर्फ ज्ञान कुमार को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

केरेडारी. पगार ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर ने भाजपा नेता मूलचंद साहू के पुत्र दयानंद कुमार उर्फ ज्ञान कुमार को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मूलचंद साहू बेंगवरी गांव के रहनेवाले हैं. ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर ने केरेडारी थाना में भाजपा नेता मूलचंद साहू के पुत्र सदानंद साहू और दयानंद कुमार पर कांड संख्या 97/2025 के तहत मामला दर्ज किया है. इसमें भाजपा नेता और दोनों पुत्रों को अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में ओपी प्रभारी विक्की ठाकुर ने ड्यूटी के दौरान वर्दी पर कॉलर पकड़ने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया. विक्की ठाकुर ने लिखा है कि पांडू गांव की महिला पार्वती देवी शिकायत लेकर थाना पहुंची थीं. इसी दौरान मूलचंद साहू अपने पुत्र और एक अन्य व्यक्ति के साथ काले रंग की स्कॉर्पियो से ओपी कार्यालय पहुंचे. थाना पहुंचते ही मूलचंद साहू ने हंगामा किया और अभद्र व्यवहार किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मूलचंद साहू के पुत्र सदानंद साहू को जेल भेज दिया. मूलचंद साहू ने आरोपों को किया निराधार मूलचंद साहू ने बताया कि नौ मई को पगार ओपी क्षेत्र के पांडू आगर टोला में उनके मकान को कोल कंपनी ने बिना मुआवजा दिये तोड़ दिया. मकान टूटने की सूचना मिलने पर उन्होंने कंपनी के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर 11 मई को आवेदन दिया. ओपी प्रभारी ने आवेदन लेने से इंकार कर दिया. 12 मई को ऑनलाइन कंप्लेन दर्ज कर उसकी एक कॉपी लेकर ओपी पहुंचे, जहां विक्की ठाकुर ने उन्हें धमकी दी. उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel