हजारीबाग, शंकर प्रसाद: हजारीबाग (Hazaribagh) में कुएं से एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसके सिर पर चोट के निशान देख रहे हैं. जानकारी के अनुसार, घटना हजारीबाग के खिरगांव की है, जहां सिमरा रेस्ट हाउस के पीछे स्थित कुएं से मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला है. मृतक की पहचान खिरगांव पाण्डे टोला निवासी भुटाली पांडेय के रूप में की गयी है. मृतक के सिर पर चोट का निशान देखकर परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है. मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें
कुएं की दीवार पर मिले खून के धब्बे
बता दें कि जिस कुएं से भुटाली का शव मिला है, उसकी दीवारों पर खून का धब्बा है. मुहल्ले वालों का कहना है कि आरोपी ने भुटाली की हत्या करने के बाद साक्ष्य को छुपाने के लिये शव को कुएं में डाल दिया गया. साथ ही लोगों ने जानकारी दी कि जिस जगह भुटाली की हत्या की गयी है, वहां हर दिन रात के समय नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. मुहल्लेवासियों ने कई बार इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी है.
इसे भी पढ़ें चाईबासा में बनेगा जियोलॉजिकल म्यूजियम, विदेशों से भी मिलेगा निर्माण में सहयोग
लोगों ने सड़क जाम किया
घटना के संबंध में बताया गया कि मामले की जानकारी मिलते ही मुहल्लेवासियों ने हजारीबाग-बड़कागांव पथ सिमरा रेस्ट हाउस के पास सड़क जाम कर दिया है. सड़क जाम कर लोग भुटाली की हत्या करने वाले हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. स्थानीय पुलिस जाम हटाने के लिये मशक्कत कर रही है. लेकिन लोग जाम हटाने नहीं दे रहे. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें
रांची में रुक्का डैम के पास दिखा जंगली हाथी, इलाके में डर का माहौल
रांची में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली आज, मल्लिकार्जुन खरगे सहित ये बड़े नेता होंगे शामिल
एचईसी कर्मियों की सुविधाओं में लगातार हो रही कटौती, यूनियन ने दी हड़ताल की चेतावनी
Palamu: पलामू में 19 वर्षीय लड़की ने आग लगाकर की खुदकुशी, पुलिस ने जब्त किया फोन