28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग में कुएं से मिला एक व्यक्ति का शव, सिर पर है चोट के निशान

Hazaribagh: हजारीबाग में एक कुएं से व्यक्ति का शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. सिर पर चोट के निशान दिखने के कारण परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

हजारीबाग, शंकर प्रसाद: हजारीबाग (Hazaribagh) में कुएं से एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसके सिर पर चोट के निशान देख रहे हैं. जानकारी के अनुसार, घटना हजारीबाग के खिरगांव की है, जहां सिमरा रेस्ट हाउस के पीछे स्थित कुएं से मंगलवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला है. मृतक की पहचान खिरगांव पाण्डे टोला निवासी भुटाली पांडेय के रूप में की गयी है. मृतक के सिर पर चोट का निशान देखकर परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है. मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

कुएं की दीवार पर मिले खून के धब्बे

बता दें कि जिस कुएं से भुटाली का शव मिला है, उसकी दीवारों पर खून का धब्बा है. मुहल्ले वालों का कहना है कि आरोपी ने भुटाली की हत्या करने के बाद साक्ष्य को छुपाने के लिये शव को कुएं में डाल दिया गया. साथ ही लोगों ने जानकारी दी कि जिस जगह भुटाली की हत्या की गयी है, वहां हर दिन रात के समय नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. मुहल्लेवासियों ने कई बार इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी है.

इसे भी पढ़ें चाईबासा में बनेगा जियोलॉजिकल म्यूजियम, विदेशों से भी मिलेगा निर्माण में सहयोग

लोगों ने सड़क जाम किया

घटना के संबंध में बताया गया कि मामले की जानकारी मिलते ही मुहल्लेवासियों ने हजारीबाग-बड़कागांव पथ सिमरा रेस्ट हाउस के पास सड़क जाम कर दिया है. सड़क जाम कर लोग भुटाली की हत्या करने वाले हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है. स्थानीय पुलिस जाम हटाने के लिये मशक्कत कर रही है. लेकिन लोग जाम हटाने नहीं दे रहे. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें

रांची में रुक्का डैम के पास दिखा जंगली हाथी, इलाके में डर का माहौल

रांची में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली आज, मल्लिकार्जुन खरगे सहित ये बड़े नेता होंगे शामिल

एचईसी कर्मियों की सुविधाओं में लगातार हो रही कटौती, यूनियन ने दी हड़ताल की चेतावनी

Palamu: पलामू में 19 वर्षीय लड़की ने आग लगाकर की खुदकुशी, पुलिस ने जब्त किया फोन

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel