हजारीबाग. डीवीसी मंदिर के समीप एक एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक सवार अंकित कुमार राणा, नितेश राणा घायल हो गये. इस संबंध में मुफ्फसिल थाना के जगदीशपुर निवासी निर्मल राणा ने सदर थाना में आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि 15 मार्च की दोपहर बाइक (जेएच 02 एडब्ल्यू-2365) से निर्मल राणा, अंकित कुमार राणा और नितेश कुमार राणा जगदीशपुर से हजारीबाग सदर अस्पताल जा रहे थे. इसी क्रम में एक कार (जेएच 02 टूएन 7000) ने बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में अंकित कुमार राणा और नितेश कुमार राणा सड़क पर गिर गया, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आयी हैं. टक्कर के बाद बाइक कार में फंस गयी, जिसे कार बाइक को 40 से 50 फीट तक घसीटती हु़ई ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है