चौपारण. एनएच-दो पर सियरकोनी घाटी में गुरुवार को सड़क दुर्घटना में हजारीबाग की एक महिला चिकित्सक सहित चार लोग बाल-बाल बच गये. हुआ यूं कि ट्रेलर (जेएच01बीएक्स-9548) सहित दो वाहनों के बीच अचानक पास लेने के क्रम में एक कार फंस गयी और बुरी तरह चिपक गयी. कार पर सवार महिला चिकित्सक अपने बच्चे को बोधगया के हॉस्टल छोड़ने जा रही थीं. घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने पुलिस बल के सहयोग से कार में फंसे चारों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. कार सवार लोगों को हल्की चोटें आयी है.
केशरवानी समाज ने जेपीएससी में सफल स्वाति को किया सम्मानित
चौपारण. चौपारण की बेटी स्वाति केसरी ने जेपीएससी की परीक्षा में नौवां रैंक प्राप्त किया है. स्वाति की इस उपलब्धि पर डोमन जानकी धर्मशाला में केशरवानी समाज ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. ग्रामीण परिवेश से आने वाली स्वाति ने यह सिद्ध कर दिया है कि सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है. मौके पर स्वाति के पिता प्रकाश केसरी, माता सत्यभामा देवी, शिव प्रसाद केसरी, दयानंद केसरी, डॉ रामानुज, राजेश प्रसाद केसरी, भोला केसरी, गोपाल केसरी, सुधीर केसरी, सुषमा केसरी, संगीता केसरी, उषा केसरी, अनिता केसरी, सोनी केसरी, संध्या केसरी, बिंदिया केसरी, सरोज केसरी, अंजनी केसरी, आरती केसरी, सुमन केसरी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है