22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह लोगों पर नामजद और 40 अज्ञात पर मामला दर्ज

बंद रास्ता खुलवाने की मांग लेकर सीओ से मिले ग्रामीण

बंद रास्ता खुलवाने की मांग लेकर सीओ से मिले ग्रामीण पदमा. बंद रास्ता को खोले जाने के मामले में राजपरिवार और जनता आमने-सामने आ गये हैं. बंद रास्ता खोले जाने की जानकारी मिलते ही राजपरिवार के सदस्य पूर्व विधायक सौरभ नारायण सिंह पदमा पहुंचे. उन्होंने स्थल का मुआयना किया, फिर प्रबंधक द्वारा पदमा ओपी में छह नामजद सहित 30-40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. आरोप लगाया गया है कि राजा किला की दीवार को तोड़ दिया गया है. पदमा ओपी पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया है. ओपी प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि मुखिया अनिल मेहता सहित छह नामजद लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. इसमें दो लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. उधर, प्रखंड के कई ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी से विवादित रास्ते की जमीन की जांच रिपोर्ट देने की मांग की. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिये जाने का विरोध भी किया. लोगों का कहना था कि मामला जमीन से संबंधित है, वह आम रास्ता का है. प्रशासन को पहले जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए थी. सीओ मोतीलाल हेंब्रम ने कहा कि पदमा के कर्मचारी छुट्टी पर हैं. उनके आते ही विवादित रास्ता की जांच करा कर रिपोर्ट सौंप दूंगा. सीओ से मिलने वालों में प्रमुख वीणा देवी, मुखिया अनिल मेहता, मुखिया सुनीता देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल मेहता, भाजपा नेता अजय मेहता, नारायण यादव, अवध यादव, पंसस रेखा देवी सहित कई अन्य लोग शामिल थे. सभी लोगों ने कहा आम रास्ता को राजपरिवार द्वारा बंद रखना कानूनन गलत है. जांच रिपोर्ट में आम रास्ता होने के बाद ग्रामीणों द्वारा रास्ता बंद रखने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel