बरकट्ठा. गोरहर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को मवेशी लदे एक पिकअप वाहन को पकड़ा. थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि जीटी रोड से गुजर रहे पिकअप वाहन (जेएच10सीयू-9240) को पकड़ा गया, जिस पर छोटे-बड़े सात मवेशी लदे थे. मौके पर से वाहन चालक मंगुरा सिअरुआ, थाना जगदीशपुर, जिला भोजपुर, बिहार निवासी सन्नी कुमार (पिता हरेराम यादव) और पशु व्यापारी बभनी ईटावा, थाना दावथ, जिला रोहतास, बिहार निवासी राजेंद्र सिंह (पिता जगदीश सिंह) को गिरफ्तार किया गया है. गोरहर थाना में कांड संख्या 23/2025 के तहत मामला दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया.
बंद घर से ₹25 हजार नकद सहित जेवरात की चोरी
चौपारण. जगदीशपुर निवासी वकील वीरेंद्र शर्मा के बंद घर में 25 मई की रात चोरी हो गयी. चोर तीन कवर्ड अलमीरा तोड़कर उसमें रखे लगभग 25 हजार रुपये नकद, एक सोने का लॉकेट, एक कान का झुमका और चार चांदी की पायल ले भागे. वीरेंद्र शर्मा पेशे से वकील हैं. वे अपने परिवार के साथ धनबाद में रहते हैं. उनके घर में कोचिंग संचालित होता है. रोज की तरह जब सुबह कोचिंग संचालक बैजनाथ ठाकुर उनके घर पहुंचे, तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. सूचना पाकर पहुंची चौपारण पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है