बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया. बिजली चोरी के खिलाफ बरकट्ठा विद्युत कनीय अभियंता अभिषेक आनंद ने 10 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. कनीय अभियंता ने बनवारी निवासी भीम मंडल, फरीद अंसारी, बरवाटोल तुर्कडीहा निवासी शेषनाथ सिंह, नावाडीह निवासी रामेश्वर साव, कृष्णा ठाकुर, मंजू देवी, राजकुमार ठाकुर, निर्मला देवी, चिंता देवी, द्वारिका ठाकुर को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है. इस संबंध में कनीय अभियंता श्री आनंद ने गोरहर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया कि बिजली बिल बकाया रखने तथा पोल से टोका लगा कर अतिरिक्त फेज खींच कर विद्युत ऊर्जा की चोरी करने के आरोप में ये सभी पकड़े गये हैं. जिनपर जुर्माना लगाया गया और प्राथमिकी दर्ज की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है