22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोयोला स्कूल में उत्कृष्ट उपलब्धियों का जश्न मना

लोयोला स्कूल, सीतागढ़ ने शनिवार को 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए फेलिसिटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया

हजारीबाग. लोयोला स्कूल, सीतागढ़ ने शनिवार को 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए फेलिसिटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों का जश्न मनाया गया. मौके पर प्राचार्य फादर फिलिमोन तिर्की और वाइस प्रिंसिपल मार्लिन ने छात्रों की मेहनत और समर्पण की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. स्कूल के छात्रों ने सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया. प्रिंसिसेजल ने 95.9% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया. आदित्य राजक ने 91.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय, और स्वीटी कुमारी ने 90% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया. प्रतिभा, साजिया और अनिश ने 80% से अधिक, जबकि कई अन्य छात्रों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किये. सभी शिक्षकों ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. यह स्कूल का पहला बैच था, जिसने इतना अच्छा प्रदर्शन किया. सभी छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया. स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल ने छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर छात्रों ने अपने शिक्षकों और माता-पिता के प्रति आभार व्यक्त किया.

भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर अभिभावक गोष्ठी हुई

बरही. भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरही में शनिवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अमित कुमार ने कहा कि बच्चों के सतत शैक्षणिक विकास के लिए अभिभावक और शिक्षक संवाद करें. प्रधानाचार्य रजनीश कुमार पांडेय ने कहा बच्चे स्कूल में छह घंटे शिक्षकों की निगरानी व 18 घंटे घर में परिवार की निगरानी में रहता है, इसलिए बच्चों के सही दिशा में विकास के लिए शिक्षक और अभिभावक समन्वय जरूरी है. कार्यक्रम में सचिव नागेंद्र कुमार, सुरेश साहू, कैलाश साहू, अर्जुन साहू, बरही पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान केशरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel