26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केरेडारी में जल्द शुरू होगी चंद्रगुप्त परियोजना : एमडीओ

केरेडारी में सीसीएल चंद्रगुप्त परियोजना का कार्य जल्द शुरू होगा. इसके के लिए 699.38 हेक्टेयर वन भूमि का वन पर्यावरण मंत्रालय की ओर से स्टेज-टू क्लियरेंस मिल गया है.

केरेडारी . केरेडारी में सीसीएल चंद्रगुप्त परियोजना का कार्य जल्द शुरू होगा. इसके के लिए 699.38 हेक्टेयर वन भूमि का वन पर्यावरण मंत्रालय की ओर से स्टेज-टू क्लियरेंस मिल गया है. क्लियरेंस मिलने के बाद शनिवार को डीएफओ मोन प्रकाश, सीसीएल एमडीओ आरएस यादव व बड़कागांव रेंजर ने शनिवार को स्थल निरीक्षण किया. एमडीओ आरएस यादव ने बताया कि केरेडारी अंचल के चट्टी बारियातु गांव के जंगल क्षेत्र की झाड़ी की कटाई जून माह के पहले सप्ताह से शुरू हो जायेगी. वन पर्यावरण से 27 मई 2024 में स्टेज पहला का क्लियरेंस मिला था. वन विभाग की ओर से सीसीएल को भूमि सौंपने का कार्य शुरू कर दिया गया है. उक्त परियोजना के लिए केरेडारी और टंडवा अंचल के 1495 हेक्टेयर भूमि पर आवंटित है. कोयला खनन का टेंडर शुशी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड परियोजना को 25 वर्ष के लिए दिया गया है. उक्त परियोजना से 631.10 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबी पहले निकाला जायेगा. इसके बाद कोयला का उत्पादन होगा. परियोजना को प्रति वर्ष 15 मिलियन टन उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है. वित्तीय वर्ष सीसीएल के इस परियोजना से तीन मिलियन कोयला निकालने का लक्ष्य है. इस परियोजना से कुल 527.3 मिलियन टन कोयला निकाला जायेगा.

स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गयी

विष्णुगढ़. डीवीसी सीएसआर और कोनार हॉस्पिटल के सहयोग से उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दुधमो में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर ग्रामीणों व स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर दवा ओर ओआरएस का वितरण किया गया. साथ ही उन्हें लू से बचाव की जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel