22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अक्सर बंद रहता है चंदवारा गांव का पशु चिकित्सालय

क्षेत्र में दवा वितरण नहीं होने के कारण कई किसानों के पशुओं का इलाज नहीं हो पा रहा है.

15 अगस्त और 26 जनवरी को झंडा फहराने आते हैं चिकित्सक: ग्रामीण हजारीबाग. सदर प्रखंड क्षेत्र के चंदवारा गांव का पशु चिकित्सालय कई दिनों से बंद पड़ा है. इसका खुलासा सदर बीडीओ नीतू सिंह की जांच में हुआ. ग्रामीणों ने बीडीओ से कहा कि पिछले कई दिनों से चिकित्सालय बंद पड़ा है. यहां न तो डॉक्टर बैठ रहे हैं और न नहीं दवा का वितरण किया जा रहा है. क्षेत्र में दवा वितरण नहीं होने के कारण कई किसानों के पशुओं का इलाज नहीं हो पा रहा है. शिकायत मिलने के बाद चिकित्सालय में जांच की गयी. 2:30 बजे तक चिकित्सालय नहीं खुला था. बीडीओ ने कहा कि ग्रामीणों के अनुसार, यहां पर डॉक्टर सिर्फ 15 अगस्त और 26 जनवरी को झंडा फहराने पहुंचते हैं. इसके बाद अधिकतर दिन कार्यालय बंद रहता है. इस चिकित्सालय में पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ स्मृति सिन्हा और एक कर्मी अशोक साव पदस्थापित हैं. उन्होंने कहा कि डॉक्टर के अनुसार प्रत्येक सप्ताह बुधवार और शनिवार को फील्ड टूर दिखाया गया है, लेकिन इसका भी पालन नहीं किया गया. पशु चिकित्सक द्वारा नियमित कार्यालय नहीं पहुंचने और दवा नहीं वितरण करने की शिकायत ग्रामीण जनप्रतिनिधि ने पूर्व में की थी. इसकी सूचना उपयुक्त को भी दी गयी है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट पर अग्रेतर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी के पास भेज दी जायेगी. निरीक्षण में उपप्रमुख रविकांत सिंह, गणेश कुमार मेहता, जीपीएस सुदामा कुमार समिति कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel