हजारीबाग. हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन द्वारा एंजल हाई स्कूल में आयोजित तृतीय एचडीसीए ऑल इंडिया ओपन फाइड रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट का गुरुवार को समापन हुआ. पांच दिन तक चले इस टूर्नामेंट में देशभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया. समापन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद तथा अदानी ग्रुप हजारीबाग के सीएसआर प्रमुख मोहित कुमार, जितेंद्र दुबे व सुरेंद्र प्रसाद सिंह शामिल हुए. मौके पर सांसद ने कहा कि हजारीबाग खेल प्रतिभा का उभरता केंद्र बन चुका है. विधायक ने कहा कि स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच देने के लिए हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन का प्रयास सराहनीय है. कार्यक्रम डायरेक्टर करण जायसवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य हजारीबाग जैसे क्षेत्रीय शहरों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिताओं को प्रोत्साहित करना है.
पुरस्कृत हुए विजेता
टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 71,000 शुभ्रजीत डे, द्वितीय पुरस्कार 40,000 रूपम मुखर्जी, तृतीय पुरस्कार 25,000 किशन कुमार, चतुर्थ पुरस्कार 15,000 पीयूष कुमार व पंचम पुरस्कार 11,000 आयुष देस को मिला. टूर्नामेंट में साढ़े चार लाख रुपये की पुरस्कार राशि 60 खिलाड़ियों के बीच बांटी गयी. वहीं टूर्नामेंट में 30 खिलाड़ियों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है