21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नानी घर आया बालक कुएं में डूबा, मौत

नानी घर घूमने आये सात वर्षीय बालक की कुएं में डूबने से मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह कटकमसांडी के पेलावल ओपी क्षेत्र के गदोखर गांव के एक कुएं से उसका शव बरामद किया गया.

कटकमसांडी. नानी घर घूमने आये सात वर्षीय बालक की कुएं में डूबने से मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह कटकमसांडी के पेलावल ओपी क्षेत्र के गदोखर गांव के एक कुएं से उसका शव बरामद किया गया. परिजनों ने बताया कि चतरा जिला के इचाक शिला निवासी दीपक साव का पुत्र दिलेनदार कुमार अपनी नानी घर गदोखर गांव आया था. 21 मई को वह गांव के ही एक होटल से समोसा लेकर खाते हुए घर की ओर जा रहा था. रास्ते में एक कुआं था, जो झाड़ी से ढंका हुआ था. इसी दौरान वह कुएं में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. लापता बच्चे की खोजबीन परिजन दोपहर से रात तक करते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया. गुरुवार की सुबह जब गांव के लोग कुएं पर पहुंचे तो उन्हें बच्चे का शव दिखा. पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. बच्चे का अंतिम संस्कार उसके पैतृक आवास इचाक शिला में किया गया. संस्कार कार्यक्रम में गदोखर के मुखिया नारायण साव शामिल हुए. उन्होंने इसे बहुत दुखद घटना बताते हुए सरकार से परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है. घटना के बाद गदोखर और इचाक शिला गांव में मातम छाया हुआ है. इस संबंध में पेलावल ओपी प्रभारी ने बताया कि थाना में यूडी का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel