पदमा. आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा लिखने वाले बच्चे जान जोखिम में डाल कर गाड़ी की छत पर बैठ कर आ रहे हैं. दूसरे प्रखंडों से आ रहे बच्चे लगभग 30 किमी की दूरी तय कर पहुंचते हैं. अधिकतर नाबालिग बच्चों को बाइक पर तीन चार लोड आते-जाते खुलेआम देखा जा रहा है. पर इन्हें न उन बच्चों के अभिभावक रोक रहे हैं और न ही स्थानीय प्रशासन. परीक्षा समाप्त होने के बाद बाइक पर सवार तीन-चार बच्चे तेज गति से भागते हैं. वहीं परीक्षा देकर गाड़ी की छत पर बैठ कर जाने वाले बच्चों के साथ बड़ी दुर्घटना घट सकती है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है