चरही.
चुरचू प्रखंड के चरही पंचायत अंतर्गत सिदो-कान्हू मैदान के चारों ओर कसियाडीह के बाल संसद के बच्चों ने छायादार व फलदार पौधे लगाये. दर्शन सोरेन ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा लगाना जरूरी है. राजू हांसदा ने कहा कि पेड़-पौधों के बिना मानव जीवन की परिकल्पना असंभव है. मौके पर दिलीप टुडू, ब्रजेश सोरेन, सुनील सोरेन, आशीष हांसदा, अतीत हांसदा, द्रविड़ सोरेन, कांतिलाल हांसदा, शिवनारायण हांसदा, पुनीत हांसदा, संदीप मरांडी, सरजू कुमार, रितेश हांसदा, दीपांश हांसदा, अजय सोरेन, गॉडविन मरांडी, संदीप मुर्मू, संजय मुर्मू, किशोर हांसदा, अरविन कुमार, शुभम कुमार, पुसक उरांव, सुखराम हंसदा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
कटकमसांडी. कटकमदाग पुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार युवक हज़ारीबाग के खिरगांव का रहने वाला है. कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि पीड़िता दो बच्चे की मां है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है