: बिरसा मेमोरियल हाई स्कूल में अर्थ डे मनाया दारू. दारू प्रखंड क्षेत्र के बिरसा मेमोरियल हाई स्कूल झुमरा में मंगलवार को अर्थ डे मनाया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने कई प्रकार के क्राफ्ट और पोस्टर बनाये और अपनी कल का प्रदर्शन किया. 10वीं के विद्यार्थियों में कोमल वर्मा, सोनल यादव, निशा कुमारी, कोमल राणा और साजी ने पत्तों का उपयोग कर अर्थ क्राफ्ट बनाया है. उन्होंने अपनी कला के माध्यम से पेड़-पौधों को संरक्षित करने का निर्देश दिया. वहीं छठी के बादल, सौरभ, नरविश, स्मृति स्वाती, दूसरा कक्षा की सोहब, विद्या ने भी बेहतर क्राफ्ट बनाये. प्राचार्या बबीता राणा ने बच्चों को अर्थ डे के बारे में बताया. कहा कि मनुष्य को पेड़-पौधे को नष्ट करने की बजाय इसे संरक्षित करने और पानी को बचाने की जरूरत है. बेहतर क्राफ्ट बनाने वाले बच्चे को विद्यालय प्रबंधन की ओर से सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक रंजीत रंजन, देव सागर राणा, विनीता शर्मा, चंपा कुमार, निशि राणा, भारती कुमारी, सपना कुमारी समेत कई शिक्षक व विद्यार्थी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है