चौपारण. उत्क्रमित उच्च विद्यालय ब्रह्मौरिया के बच्चों ने बुधवार को शिक्षकों के साथ रैली निकालकर स्कूल में शत-प्रतिशत नामांकन को लेकर लोगों को जागरूक किया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक भगीरथ रविदास ने कहा कि नामांकन रैली का मुख्य उद्देश्य पांच वर्ष से अधिक उम्र के सभी बच्चों का स्कूल में नामांकन सुनिश्चित करना है, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे. रैली में पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी शामिल हुए. इस अवसर पर अनुज कुमार वैद्य, डॉ वीरेंद्र कुमार मौर्य, संतोष कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार इंद्रगुरु सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.
23 विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण
बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के बुचई गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में बुधवार को समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सत्र 2024-25 में विद्यालय के वर्ग अष्टम में अध्ययनरत 23 छात्र-छात्राओं को साइकिल प्रदान की गयी. मौके पर मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य संतोष शर्मा ने कहा कि बच्चों को साइकिल मिलने से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आने-जाने में सहूलियत होगी. उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से विद्यालय आने और मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक गुलाब प्रसाद, वार्ड सदस्य अशोक यादव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है