22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चितरंजन पांडेय हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के हेसाकुदर गांव निवासी चितरंजन पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय हत्याकांड के नामजद आरोपी धर्मेंद्र भुइयां को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

कटकमसांडी. थाना क्षेत्र के हेसाकुदर गांव निवासी चितरंजन पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय हत्याकांड के नामजद आरोपी धर्मेंद्र भुइयां को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में मृतक के भाई मनोहर पांडेय की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें धर्मेंद्र भुइयां को आरोपी बनाया गया था. ज्ञात हो कि 30 मई की सुबह तुरकाटांड़ जंगल से चितरंजन पांडेय का शव पुलिस ने बरामद किया गया था.

जंगलों में हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत

बरकट्ठा. प्रखंड के बगबंधवा, मधुबन के जंगल और इसके सीमावर्ती बगोदर प्रखंड के कारी चट्टान, कटदहवा घंघरी जंगल में हाथियों का झुंड पिछले तीन चार दिनों से घूम रहा है. हाथियों के झुंड में छोटा बड़ा समेत लगभग दो दर्जन हाथी शामिल हैं. हाथियों के विचरण से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. शुक्रवार व शनिवार की रात में ग्रामीणों ने मशाल जलाकर जंगल की ओर हाथियों को खदेड़ दिया. इसके बावजूद ग्रामीण डरे सहमे हुए हैं. उन्हें डर है कि हाथी का झुंड कभी भी गांव में आकर उत्पात मचा सकता है. इसको लेकर ग्रामीण रतजगा कर रात गुजार रहे हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को दूर भगाने की मांग किया है. समाचार भेजे जाने तक हाथियों का झुंड बरकट्ठा-बगोदर सीमाना कारी चट्टान जंगल में अपना डेरा डाल रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel