26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीआइएसएफ का जवान घायल

चौपारण में सड़क दुर्घटना

चौपारण. जीटी रोड स्थित पिपरा कट के पास शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में सीआइएसएफ का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सामुदायिक अस्पताल चौपारण में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद चिकित्सक ने हज़ारीबाग रेफर कर दिया. घायल जवान विजय कुमार (35 वर्ष, पिता शर्मा पासवान) ग्राम बेलखारा, जिला अरवल, बिहार का रहने वाला है. विजय अपनी बुलेट मोटरसाइकिल (बीआर01सीक्यू-7710) से बरही की ओर जा रहे थे. पिपरा कट के समीप वनवे होने के कारण वे बंद रास्ते से होकर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास खाली जगह से निकलने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान तेज़ रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आ गये. जिससे उनकी बुलेट क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना में जवान का एक पैर टूट गया है. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है. साथ ही बुलेट बाइक को भी थाने लायी है.

मारपीट के आरोप में पांच पर प्राथमिकी

बरही. ग्राम गरजामु निवासी मो महफूज अंसारी (पिता हफिज मियां) ने बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज़ करायी है. प्राथमिकी में गांव के ही मो सुलेमान, मो मकसूद, मो इस्लाम, मो इम्तियाज समेत पांच लोगों को अभियुक्त बनाया है. आरोप लगाया है कि अभियुक्तों ने उससे व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel