21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयला लदा पिकअप वाहन पकड़ा, मामला दर्ज

नये एसपी ने आते ही कोयला कारोबारियों पर नकेल कसनी शुरू हो गयी है.

चरही. नये एसपी ने आते ही कोयला कारोबारियों पर नकेल कसनी शुरू हो गयी है. कई माह के बाद गुरुवार की सुबह चरही पुलिस ने गश्ती के दौरान अवैध कोयला लदे वाहन को पकड़ा है. उस पर 150 बोरा कोयला लदा था. गश्ती दल को सूचना मिली थी कि रामगढ़ की ओर से त्रिपाल से ढका एक पिकअप वाहन कोयला लोड कर हजारीबाग की तरफ जा रहा है. इसके बाद चरही एनएच ओवरब्रिज के नजदीक उक्त वाहन को रुकने का इशारा किया गया. पुलिस को देखते ही चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी. जब पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया, तो चालक वाहन खड़ा कर फरार हो गया. इस संबंध में चरही थाना में वाहन मालिक और चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

रेलिंग का निर्माण में अनियमितता, ग्रामीणों ने काम रुकवाया

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चेचकप्पी पंचायत के लारहो गांव में पुलिया निर्माण कार्य में अनियमितता का ग्रामीणों ने विरोध किया है. ग्रामीण बीरेंद्र मेहता, विकास कुमार, गोविंद साव समेत अन्य लोगों ने संवेदक पर घटिया काम करने का आरोप लगाया. बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बरकट्ठा से रौशा गांव तक 11 किलोमीटर तक सड़क कालीकरण किया जा रहा है. जिसका निर्माण कार्य लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से कार्य एजेंसी संजय सिंह द्वारा कराया जा रहा है. बीरेंद्र मेहता ने बताया कि पुल के ऊपर संवेदक द्वारा रेलिंग का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें बालू की मात्रा अधिक और सीमेंट की मात्रा काफी कम थी, वह भी बिना गिट्टी के बनाया जा रहा था. गुरुवार की दोपहर ग्रामीणों ने देखा कि रेलिंग का काम बहुत ही घटिया किस्म का किया जा रहा था. जिसके बाद ग्रामीणों ने विरोध कर काम को बंद करा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा जब तक इस कार्य को गुणवत्ता के साथ नहीं किया जाता, तब तक काम नहीं होने दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel