26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आतंकवाद के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

हलगाम में हुए आतंकी हमला के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले दारू प्रखंड के झुमरा में कैंडल मार्च निकाला. मार्च झुमरा तिलैया शिव मंदिर से शुरू होकर दीपू चौक तक गया.

दारू. पहलगाम में हुए आतंकी हमला के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के बैनर तले दारू प्रखंड के झुमरा में कैंडल मार्च निकाला. मार्च झुमरा तिलैया शिव मंदिर से शुरू होकर दीपू चौक तक गया. इसमें कांग्रेसी कार्यकर्ता के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग हाथों में कैंडल लेकर शामिल हुए. मौके पर लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस अवसर पर कांग्रेस नेता देव कुमार राज, रेसु कुमार, विजय राम, राजेश राम, तुलसी प्रसाद कुशवाहा, सतार अली, अंशु कुमार, आलोक राज, पवन, निरंजन, इमरान, मेराज सहित कई लोग शामिल थे. इधर, सदर प्रखंड के मासीपीढ़ी के ग्रामीणों ने पहलगाम में हुई आतंकवादी हमला को लेकर विरोध मार्च निकाला. इसमें टेकलाल साव, प्यारेलाल साव, शिव प्रसाद साहू, नरेश, केशव ठाकुर समेत कई लोग शामिल थे.

भाजपा ने निकाला कैंडल मार्च

पदमा . पहलगाम में हुए आतंकी हमला के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने लाटी गांव से सरैया स्टैंड तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवादी मुर्दाबाद के नारे लगाये. साथ ही आतंकी हमले में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. कैंडल मार्च में भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल मेहता, प्रखंड प्रमुख वीणा देवी, मुखिया सुनीता देवी, पंसस रेखा देवी, भाजपा नेता अजय मेहता, नारायण यादव , राजू राणा, नितेश मेहता, सुरेंद्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel