24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर को देशवासियों का समर्थन, सेना को सलाम

कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में किये गये ऑपरेशन सिंदूर को देश की महिलाओं ने सराहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना के बहादुर जवानों को सैल्यूट किया है

हजारीबाग. कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में किये गये ऑपरेशन सिंदूर को देश की महिलाओं ने सराहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सेना के बहादुर जवानों को सैल्यूट किया है. गुलमोहर स्कूल की प्राचार्या विद्या बख्शी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पर्यटकों की मौत का बदला भारत ने लिया है. इस ऑपरेशन से पाकिस्तान के साथ-साथ चीन और बांग्लादेश को सबक मिलेगा. निगम की कुमारी कृष्णा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सराहनीय कदम है. आतंकवादियों ने कई महिलाओं का सिंदूर उजाड़ा है. उसका बदला भारत के बहादुर महिला पदाधिकारी ने ही लिया है. जवाबी कार्रवाई करने वाले सभी सेनाओं को सैल्यूट करती हूं. गैलेक्सी उच्च विद्यालय के प्राचार्य डॉ अनन्या सिंह ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी मुल्क है. भारत द्वारा जवाबी कार्रवाई की पहल अच्छी है. हम सभी प्रार्थना करें कि सेना के प्रति संवेदन और सम्मान बना रहे. इस ऑपरेशन से पाकिस्तान को सबक मिलेगी. चाणक्या आइएएस एकेडमी के जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादियों को सेना ने मिट्टी में मिला दिया. ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक सैन्य ऑपरेशन नहीं, बल्कि आत्मसम्मान, मातृभूमि की रक्षा और आतंक के विरुद्ध हमारी दृढ़ शक्ति का प्रतीक है. हजारीबाग की स्नेहा कुमारी ने कहा कि हम अपने सशस्त्र बलों के अदम्य साहस को सलाम करते हैं. जिन्होंने देश में हमला करने वाले आतंकवादियों को मार गिराया है. देश के वीर जवानों के प्रति हमलोग ऋणी है. हमें सेना का मनोबल बढ़ाने की जरूरत है. कांग्रेस ओबीसी मोर्चा प्रदेश सचिव रेणु कुमारी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया है, जो सेना के शौर्य और पराक्रम को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel