24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

140 पेटी नकली शराब के साथ 4 गिरफ्तार, रामगढ़ से हजारीबाग जा रहा था सफेद पिकअप

Crime News Hazaribagh: रामगढ़ से हजारीबाग के रास्ते जा रहे एक पिकअप वैन से पुलिस ने 140 पेटी विदेशी शराब जब्त की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था. चेकिंग के दौरान मंडू से हजारीबाग की ओर आ रही सफेद रंग की कार की चेकिंग के बाद सफेद रंग के पिकअप वैन में 140 पेटी विदेशी शराब लदी थी. पुलिस ने दोनों वाहनों से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Crime News Hazaribagh| चरही (हजारीबाग), आनंद सोरेन : हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के चरही एनएच-33 ओवरब्रिज के पास 140 पेटी नकली शराब जब्त की गयी है. वरीय पदाधिकारी की सूचना के आधार पर एक सफेद रंग के पिकअप वैन में विदेशी शराब की तस्करी हो रही है. वैन रामगढ़ से हजारीबाग की ओर आ रहा है. सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान मांडू की ओर से आ रही सफेद कार को रोकने का पुलिस ने इशारा किया. चालक रुकने की बजाय तेजी से भागने लगा. पुलिस की गाड़ी ने उस कार का पीछा करना शुरू किया.

पुलिस को देख सफेद कार तेजी से भागा

पुलिस को पीछा करता देख कार के ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी और चरही ओवरब्रिज के पास कार छोड़कर उसमें सवार 2 लोग भागे. पुलिस ने दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया. भागने का कारण पूछने पर दोनों ने जो जवाब दिया, पुलिस उससे संतुष्ट नहीं हुई. इसके बाद सफेद रंग की कार (बीआर 01 पीएल 0609) की चेकिंग की गयी. कार में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला.

सफेद पिकअप-वैन में लदी थी 140 पेटी शराब

इसके बाद पीछे से आ रहे पिकअप-वैन को रोककर उसकी तलाशी ली गयी. सफेद रंग के इस पिक-अप वैन (बीआर 01जीएम 6294) में 140 पेटी नकली शराब लदी थी. विदेशी शराब से संबंधित कागजात की मांग की गयी, तो ड्राइवर उसके बारे में कुछ भी बताने में नाकाम रहा. इसके बाद पुलिस ने शराब की खेप को जब्त कर लिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गिरफ्तार किये गये सभी 4 लोग बिहार के

सफेद रंग की कार से भाग रहे दो लोगों को चरही थाना की पुलिस थाने ले आयी. कार और पिकअप वैन को जब्त कर लिया. पिकअप वैन में लोड शराब को भी सुरक्षित थाना परिसर ले आया गया. इस मामले में पुलिस ने कुल 4 लोगों को गिरप्तार किया है. इसमें बिहार के पटना जिले के दानापुर थाना के ग्राम जाफरपुर निवासी संदीप कुमार पिता कमल राय और दानापुर थाना के ग्राम बिशुनपुर के चौधरी राय पिता स्व शीतल राय के अलावा दानापुर थाना के ग्राम नासरीगंज निवासी जितेश कुमार यादव पिता सत्येंद्र प्रसाद और गया जिले के खिजलसराय जिला अंतर्गत ग्राम पचमहला निवासी अमरजीत कुमार शामिल हैं.

पुलिस ने क्या-क्या जब्त किया

  • सफेद रंग की कार (बीआर01पीएल 0609)
  • सफेद रंग का पिकअप वैन (बीआर 01जीएम 6294)
  • रॉयल चैलेंज की 70 पेटी शराब
  • ब्लेंडर्स प्राइड की 08 पेटी शराब
  • इम्पीरियल ब्लू की 17 पेटी शराब
  • रॉयल स्टैग की 45 पेटी शराब

विष्णुगढ़ के एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

विष्णुगढ़ के एसडीपीओ बैजनाथ प्रसाद ने चरही थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शनिवार 26 अप्रैल को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल की रात में हुई इस कार्रवाई में गश्ती दल में चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, अनिल रजक, अमित कुमार सिंह, विनोद कुमार पासवान, रामाशंकर पांडेय और सतीश कुमार सिंह शामिल थे.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Ka Mausam: मौसम विभाग से आयी राहत भरी खबर, झारखंड में 6 डिग्री तक गिरेगा तापमान

EJN के वर्कशॉप में बोले मणि भूषण झा- कोयला क्षेत्र के 3 लाख की नौकरी जाएगी, सोलर एनर्जी देगा 13 लाख जॉब्स

इसे ही कहते हैं कबीर दास की उल्टी वाणी, भीषण गर्मी में खरखरी विद्यालय में किया स्वेटर का वितरण

लातेहार में जेजेएमपी के 3 इनामी उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel