कटकमसांडी. प्रखंड के किसान इन दिनों हाथियों के आतंक से परेशान हैं. 26 अप्रैल की रात ढेंगुरा पंचायत के ललकी परहरिया निवासी विकास कुमार दांगी के आठ एकड़ में लगी तरबूज और चार एकड़ में लगी टमाटर की फसल को हाथियों ने रौंद दिया. विकास कुमार दांगी ने बताया कि 16 लाख रुपया कर्ज लेकर खेती की थी, जो पूरी तरह से बर्बाद हो गयी. इसी गांव में कई अन्य किसानों की गेहूं की फसल को भी हाथियों ने बर्बाद कर दिया. काफी मशक्कत के बाद रात में वन विभाग की टीम ने हाथियों को जंगल की ओर भगाया. गांव में हाथियों के आने से लोग दहशत में हैं. बानादाग गांव से भगाने के बाद सभी हाथी कुसुम्भा क्षेत्र के जंगल की ओर चले गये है. ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में तीन बच्चे और छह बड़े हाथी हैं. हाथियों ने सरजू महतो, किशोर महतो, सोहर यादव, दीपक प्रसाद, राजेंद्र कुमार, उधो यादव, उगन यादव सहित अन्य किसानों के खेतों मे लगी फसलों को नष्ट कर दिया है. ढेंगुरा पंचायत के उप मुखिया खुर्शीद आलम ने कहा कि ढेंगुरा पंचायत के परहरिया गांव में लगे तरबूज, टमाटर और गेहूं फसल को रौंद कर हाथियों ने नष्ट कर दिया. इस नुकसान से किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है. महाजन से कर्ज लेकर किसानों ने खेती की थी. अब उसे कर्ज चुकाने में काफी परेशानी होगी. सरकार ऐसे किसानों को सहायता उपलब्ध करायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है