बरही. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 87वें व 203 कोबरा वाहिनी के 17वें स्थापना दिवस पर सात दिवसीय समारोह की समाप्ति पर मंगलवार को रक्तदान व पौधरोपण किया गया. कोबरा 203 के कमांडेंट पवन कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी गौरव कुमार, शौर्य चक्र से सम्मानित उप कमांडेंट विक्रांत कुमार ने बरही मुख्यालय कैंप परिसर में सैकड़ों पौधे लगाये. वॉलिंटियर्स ब्लड डोनर्स एसोसिएशन ने रक्तदान शिविर लगाया, जिसमें कमांडेंट पवन कुमार सिंह, कावा अध्यक्षा अनुपमा सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी गौरव कुमार, श्वेता कुमारी, उपासना सिंह, सहित कोबरा जवानों ने रक्तदान किया. इसके अलावा सात दिन तक चले खेलकूद के विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किये गये. नागरिक व प्रशासन क्षेत्र के लोगों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.
चरही बीओआइ ने लगाया जन सुरक्षा कैंप
चरही. प्रखंड के बहेरा में चरही बैंक ऑफ इंडिया की ओर से मंगलवार को जन सुरक्षा कैंप लगाया गया. कैंप में बैंक शाखा के लाभुकों को हो रही पेंशन, लोन, केवाइसी, डीबीटी, खाता खुलवाने, ऋण माफी सहित अन्य परेशानियों को दूर किया गया. मुखिया देवकी महतो ने कहा कि आने वाले समय में इसी तरह बैंकों द्वारा कैंप लगाकर ग्रामीणों को हो रही परेशानियों को दूर किया जायेगा. मौके पर शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार, गौतम कुमार केसरी, उदय शंकर मिश्रा, उप मुखिया शिवचंद मुर्मू, वार्ड सदस्य अजहरुद्दीन अंसारी, आशामुणि टुडू, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि जावेद अली, मो वसीम, चंदन कुमार, मो हम्मद रिजवान, राजा कुमार, तारामुणि देवी, कमला देवी, देवंती देवी सहित ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है