23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदी किनारे गार्डवाल निर्माण में देरी से बढ़ रहा खतरा

बड़कागांव प्रखंड के सिरमा पंचायत के ग्राम पंडरिया नदी के किनारे गार्डवाल नहीं बनने से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. इस नदी के किनारे हर दिन किसी न किसी को गिरते हुए देखा जाता है.

बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड के सिरमा पंचायत के ग्राम पंडरिया नदी के किनारे गार्डवाल नहीं बनने से लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. इस नदी के किनारे हर दिन किसी न किसी को गिरते हुए देखा जाता है. पंडरिया गांव हहारो नदी के तट पर बसा हुआ है. यह नदी झारखंड की प्रमुख नदी दामोदर की प्रधान सहायक नदी है. इस नदी का जल प्रवाह तेज रहता है, जिससे इसके किनारे स्थित सड़क, स्कूल भवन, घर, मकान और खेल मैदान धंस रहे हैं. अगर बरसात से पहले इस नदी के किनारे गार्डवाल नहीं बनाया गया तो आगामी बरसात में सड़क, खेल मैदान, स्कूल भवन और दर्जनों घर नदी में समा सकते हैं. इस नदी के कारण पंडरिया और सिरमा क्षेत्र में 30-40 फीट गहरी खाई बन गयी है. आठ अक्तूबर 2024 को हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल और तत्कालीन विधायक अंबा प्रसाद द्वारा इस गार्डवाल निर्माण का शिलान्यास किया गया था. विशेष प्रमंडल द्वारा डीएमएफटी फंड से इसका निर्माण होना है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुई है. गार्डवाल नहीं बनने के कारण लगभग 50 घर, सिरमा उत्क्रमित मध्य विद्यालय का कुछ भवन, दो किलोमीटर लंबी सड़क और नदी के किनारे दर्जनों एकड़ खेती योग्य भूमि बरसात के दौरान जलस्तर बढ़ने से क्षतिग्रस्त हो सकती है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel