22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन जागरूकता प्रचार रथ को डीसी ने किया रवाना

लाभार्थी ट्रैक वेब एप्लिकेशन से स्वयं पंजीकरण करके आंगनबाड़ी केंद्र में दी जा रही सेवाओं की भी जानकारी ले सकते हैं.

: 22 अप्रैल तक पोषण पखवारा का आयोजन किया जायेगा हजारीबाग. पोषण अभियान योजना के तहत जिले के सभी प्रखंडों के लिए जन जागरूकता प्रचार रथ को मंगलवार को रवाना किया गया. डीसी नैंसी सहाय ने समाहरणालय भवन से हरी झंडी दिखा कर इसे रवाना किया. डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि इस अभियान के तहत 22 अप्रैल तक पोषण पखवारा का आयोजन किया जायेगा. इसका उद्देश्य सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन संचार तथा सामुदायिक भागीदारी रणनीतियों के माध्यम से जन समुदाय के पोषण स्तर में सुधार किया जाना है. उन्होंने कहा कि इसके तहत जिला, प्रखंड, ग्राम पंचायत एवं आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर गतिविधियों के लिए निर्धारित कैलेंडर के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की वृद्धि पर निगरानी, जीवन के पहले एक हजार दिनों के महत्व पर चर्चा, समुदाय आधारित कुपोषण प्रबंधन, बच्चों में मोटापा के नियंत्रण के लिए स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना जैसे विषयों पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इसके लिये लाभार्थी ट्रैक वेब एप्लिकेशन से स्वयं पंजीकरण करके आंगनबाड़ी केंद्र में दी जा रही सेवाओं की भी जानकारी ले सकते हैं. मौके पर उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, जिला योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी निवेदिता रॉय समेत महिला पर्यवेक्षिकाएं, सेविकाएं तथा समाज कल्याण विभाग एवं बाल संरक्षण इकाई के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel