22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी ने सम्प्रेक्षण गृह हजारीबाग का किया निरीक्षण

डीसी शशि प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को सम्प्रेक्षण गृह, हजारीबाग का निरीक्षण किया.

बच्चों से की बातचीत, पढ़ाई तथा अन्य सुविधाओं की ली जानकारी 18हैज1में- डीसी ने अध्ययनरत बच्चों की कक्षा में जाकर बातचीत करते 18हैज2में- डीसी शिक्षकों से बातचीत करते. हजारीबाग. डीसी शशि प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को सम्प्रेक्षण गृह, हजारीबाग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संपूर्ण परिसर का विस्तारपूर्वक अवलोकन किया और विभिन्न व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की. निरीक्षण की शुरुआत मुख्य द्वार से की गयी. जहां आगंतुकों के आगमन-प्रस्थान पंजी की जांच की गयी. साथ ही, परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने अध्ययनरत बच्चों की कक्षा में जाकर उनसे सीधा संवाद किया और पढ़ाई से संबंधित प्रश्न पूछे. उन्होंने शिक्षकों की उपस्थिति एवं उपलब्धता की जानकारी ली. गौरतलब है कि सम्प्रेक्षण गृह में स्मार्ट क्लास की सुविधा उपलब्ध है और बच्चे आधुनिक तकनीक के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. बच्चों से बातचीत के क्रम में डीसी ने उनकी खेलकूद, योगा एवं अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में रुचि की जानकारी ली. इसके अलावा, उन्होंने रसोईघर का निरीक्षण कर बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पेयजल की उपलब्धता एवं छतों की मरम्मत जैसे बिंदुओं पर भी उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र कार्रवाई कर समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर मौजूद सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी निवेदिता राय ने डीसी को बताया कि आवासित बच्चों के स्वास्थ्य जांच तथा नेत्र जांच के लिए आज शिविर भी लगाया गया है. उपायुक्त ने कहा कि सम्प्रेक्षण गृह में रह रहे बच्चों को बेहतर वातावरण, शिक्षा और सुरक्षा देना प्रशासन की प्राथमिकता है. उनके विकास में कमी न हो, इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel