22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विस्थापन रोकने के लिए आंदोलन तेज करने का निर्णय

मिथिलेश सिंह ने कहा कि कोल कंपनियां जल, जंगल, जमीन को लूटने में लगी है.

निजीकरण व विस्थापन को लेकर भाकपा माले का जिला सम्मेलन शुरू बड़कागांव. बड़कागांव के गुरु चट्टी स्थित कुशवाहा धर्मशाला में निजीकरण एवं विस्थापन पर रोक लगाने को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवाद लेनिनवाद का दो दिवसीय जिला सम्मेलन गुरुवार से शुरू हुआ. मुख्य अतिथि आरडी मांझी शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत बैजनाथ मिस्त्री ने की. उदघाटन केंद्रीय कमेटी सदस्य मिथिलेश सिंह ने किया. सम्मेलन में उस्मान अंसारी ने कहा कि भारत में पूंजीवादी दल हावी है, जिससे देश की जनता के आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक जीवन पर बुरा असर पड़ रहा है. मिथिलेश सिंह ने कहा कि कोल कंपनियां जल, जंगल, जमीन को लूटने में लगी है. विस्थापन को रोकने के लिए तीव्र आंदोलन किया जायेगा. समारोह में जिला सचिव पचु राणा ने प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत किया. साथ ही संगठन के विस्तार पर जोर दिया. मौके पर सुधीर यादव, शिवकुमार सिंह, पेरू प्रताप राम, शेर मोहम्मद, घनश्याम पाठक, अशोक गुप्ता, अशोक चौधरी, सविता सिंह, बैजनाथ मिस्त्री, सोहराय मांझी, राजेंद्र गोप, अशोक राम, कृष्ण राणा, अख्तर खान, अरुण कुमार, सफदर इमाम, रामकुमार भार्गव समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel