22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांव में विद्युत आपूर्ति की मांग उठी

दैहर पंचायत के मुड़िया व करगा गांव में हुई ग्रामसभा

चौपारण. दैहर पंचायत के मुड़िया व करगा गांव में रविवार को ग्रामसभा हुई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. बैठक में दोनों गांवों में विद्युत आपूर्ति की मांग उठी. ग्रामीणों ने बताया कि खंभे व तार लगे हैं, लेकिन अब तक बिजली नहीं मिली है. गांव तक 11000 वोल्ट की लाइन नहीं पहुंची है. ग्रामीणों के अनुसार दोनों गांव जंगल व पहाड़ की तलहटी में स्थित हैं, जहां 11000 विद्युत लाइन पहुंचाने के लिए वन क्षेत्र से होकर गुजरना होगा. वन विभाग द्वारा एनओसी नहीं मिलने के कारण विद्युत विभाग कार्य शुरू नहीं कर पा रहा है. ग्रामीणों ने राज्य सरकार से हस्तक्षेप कर जल्द बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की. बैठक में मुखिया ब्रह्मदेव भुइयां, नागेंद्र कुशवाहा, सन्नू सिंह, रमेश भोक्ता, गीता देवी, दुखनी देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

नये डीएलसी बसंत महतो ने संभाला पदभार

हजारीबाग. जिला श्रम अधीक्षक (डिस्ट्रिक्ट लेबर सुपरिटेंडेंट) बसंत नारायण महतो ने पदभार ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि श्रमिकों से जुड़े सभी काम समय पर पूरे होंगे. श्री महतो इससे पहले गिरिडीह में कार्यरत थे. वहीं पहले से कार्यरत डीएलसी अनिल रंजन का स्थानांतरण रामगढ़ जिले में हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel