केरेडारी. केरेडारी गांव में शुक्रवार की रात आस्था का प्रतीक मंडा पूजा सह मेला हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समिति पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मंडा पूजा हमारी आस्था के साथ संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है. यदि आस्था नहीं होती, तो भक्त दहकते अंगारों में नंगे पांव नहीं चल सकते. पूजा में दर्जनों शिव भक्तों ने लोटन सेवा की, वहीं महिलाएं 24 घंटे शिव-पार्वती की उपासना में लगी रहीं. दर्जनों शिव भक्त दहकते अंगारों पर चले. शनिवार की अहले सुबह शिव भक्तों ने 50 फीट ऊंचे लट्ठे में झूलकर शिव भक्ति का परिचय दिया. मौके पर मुखिया सोनिया देवी, उपप्रमुख अमेरिका महतो, बालेश्वर कुमार, तापेश्वर साव, नरेश महतो, पंकज साहा, सुरेश साव, बैजनाथ महतो, तीरथ साव, जगदीश महतो, रामलखन साव, दशरथ साव, संजय कुमार महतो, रामकृष्ण राणा समेत सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है