टाटीझरिया. टाटीझरिया में आयोजित श्री पंचमुखी हनुमान प्राण प्रतिष्ठा के समापन पर 23 मई की रात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें टाटीझरिया, बड़ा डहरभंगा, छोटा डहरभंगा, मुरूमातु, होलंग समेत आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. उद्घाटन स्वरूपा बाला तिवारी ने किया. इसके बाद कलाकारों ने मां काली, बाबा महाकाल, महिरावण, श्रीराम-लक्ष्मण-हनुमान, मां दुर्गा, श्रीकृष्ण-सुदामा समेत कई जीवंत झांकियां प्रस्तुत कीं. धनबाद से आये गायकों ने मेरे घर में पधारो गजानन जी…, श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में…, श्रीराम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी… जैसे भक्ति गीत गाकर श्रद्धालुओं को रात भर खूब झुमाया. इस अवसर पर महायज्ञ कमेटी के अध्यक्ष सह मुखिया सुरेश यादव, राजू यादव, प्रकाश गुप्ता, गौरव चौधरी, चंद्रदेव यादव, पंकज चौधरी, अशोक शर्मा, रौनक सिंह, रजनीकांत चौधरी, सुशील चौधरी, विवेक चौधरी, शैलेश सिंह, पिंटू यादव अमीन, संतोष यादव, रामा तिवारी, श्यामप्रकाश तिवारी, बजरंगी साव, छोटन तिवारी, रंजीत तिवारी, संजीव चौधरी, बबलू यादव, छोटन साव, शुभम चौधरी, सागर सिन्हा, सुनील साव, मनोज यादव, परमानंद पांडेय, बिनोद अगेरिया, रामेश्वर यादव, उमेश यादव, सुमन चौधरी, बिरेंद्र राणा, संदीप चौधरी, पिंटू साव, निक्की साव समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.
मंडा पूजा के लिए कमेटी का गठन, सनित महतो अध्यक्ष बने
बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड के चंदौल पंचायत के पुंडौल गांव स्थित शिव मंदिर में 40 वर्ष के बाद मंडा पूजा होगी. यह निर्णय ग्रामीणों की बैठक में लिया गया. बैठक में कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष सनित महतो, उपाध्यक्ष कौलेश्वर यादव, सुरेश चौधरी और कोषाध्यक्ष पंचेश्वर साव को मनोनीत किया गया. इस अवसर पर अवधेश सिंह, शिबू महतो, खेमानी महतो, रंजन पांडेय, विकास पांडे, गुड्डू सिन्हा, सागर यादव, अजय रजवार, गणेश रजवार, पप्पू प्रसाद दांगी, प्रेमचंद पांडेय आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है