22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गाजे-बाजे के साथ प्रतिमा लेकर मंदिर पहुंचे श्रद्धालु

प्रखंड के रतनपुर गांव में नवनिर्मित राम जानकी और शिव मंदिर के उद्घाटन और प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी.

इचाक. प्रखंड के रतनपुर गांव में नवनिर्मित राम जानकी और शिव मंदिर के उद्घाटन और प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. सैकड़ों श्रद्धालु ढोल-बाजे की धुन पर नाचते-गाते और जयकारे लगाते हुए जाटानबागी से देवी-देवताओं की प्रतिमा को लेकर मंदिर प्रांगण पहुंचे. यज्ञ समिति के अध्यक्ष कृष्णकांत मेहता ने बताया कि पांच मई की सुबह कलश जल यात्रा के साथ नौ दिवसीय यज्ञ शुरू होगा. हर दिन शाम में देवघर के कथा वाचिका ज्योतिलाल शास्त्री और पकथा वाचक छोटे लाल सरकार द्वारा रामकथा और प्रवचन का आयोजन किया जायेगा. आचार्य मनोज पांडेय सहित अन्य विद्वान ब्राह्मण पूरे विधि-विधान से यज्ञ संपन्न करायेंगे. 11 मई को पूर्णाहुति के पश्चात रात में भजन गायिका पल्लवी झा, दलजीत पाजी सहित अन्य कलाकारों द्वारा भक्तिमय जागरण प्रस्तुत किया जायेगा. यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के सचिव विकास कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष इंद्रदेव प्रसाद मेहता, उपाध्यक्ष तिलक महतो, विनोद सिंह, लखन मेहता, गणेश मेहता, मिठू प्रजापति, जय कुमार पांडेय, संयोजक महावीर, भगवान पांडेय, ओम प्रकाश मेहता, इंद्रदेव प्रसाद मेहता, अनीता देवी, रामकुमार पांडेय, विद्यापति पांडेय, भोला महतो, और धर्मनाथ मेहता समेत पूरे गांव के लोग सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel