हजारीबाग. मानव दुर्व्यवहार विरोधी दिवस पर जन सेवा परिषद हजारीबाग ने बाल संरक्षण और बाल अधिकार पर कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें जिले के श्रम अधीक्षक बसंत नारायण यादव, सहायक श्रम अधीक्षक कुलदीप आनंद, आरपीएफ हेड कांस्टेबल फूलचंद मीना, कांस्टेबल दीपक कुमार यादव, ज्ञान ज्योति मेमोरियल कॉलेज के शिक्षक अजय कुमार यादव, विद्यार्थी और परिषद के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में बच्चों की ट्रैफिकिंग रोकने के लिए सभी एजेंसियों व विभागों को संयुक्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया ताकि ट्रैफिकिंग गिरोहों में कानून का भय पैदा हो सके. बताया गया कि जन सेवा परिषद हजारीबाग देश के सबसे बड़े नागरिक समाज संगठन नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) का सहयोगी संगठन है और हजारीबाग में बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए काम कर रहा है. मौके पर परिषद के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
आजीविका न्याय सलाह केंद्र की सलाहकार समिति का गठन
बरही. प्रखंड सभागार में बुधवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बरही की अनुषांगिक इकाई की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ जयपाल महतो ने की. बैठक में आजीविका न्याय सलाह केंद्र की सलाहकार समिति का गठन किया गया. समिति में प्रखंड विकास पदाधिकारी, महिला थाना प्रभारी, बरही थाना पुलिस प्रतिनिधि, डालसा के सदस्य, संकुल संगठन के क्लस्टर कोऑर्डिनेटर, पंचायत स्तरीय जेंडर सीआरपी एवं संघ संगठन के ओबी मेंबर्स शामिल किये गये हैं. यह सलाह केंद्र लिंग आधारित घरेलू हिंसा, डायन प्रताड़ना, यौन उत्पीड़न, मानव तस्करी, बाल विवाह के मुद्दे पर सलाह व पीड़िता को न्याय दिलाने का काम करेगा. जरूरतमंद महिलाओं को कानूनी परामर्श भी उपलब्ध करायेगा. बैठक में महिला थाना प्रभारी किरण कच्छप, बरही थाना के पुलिस अवर निरीक्षक नरेंद्र कुमार, जेएसएलपीएस बीपीएम केदार प्रजापति, डालसा से बासुदेव राणा, पीएलवी पंकज कुमार, पायल देवी, विनीता देवी, बसंती देवी, प्रियंका देवी व सभी पंचायतों की महिला प्रतिनिधि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है